ऋषिकेश ,11 अगस्त । ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत लंबित दाखिल खारिज वादों का निस्तारण शुक्रवार को तहसील परिसर में किया गया। जिसमें कुल 590 मामले दर्ज किए गए, जिसमें से आठ विवादित और 11 विरासती कुल 18 मामलों का निस्तारण भी किया गया ।यह जानकारी ऋषिकेश तहसीलदार चमन सिंह ने मामलों की सुनवाई करते हुए बताया कि जिलाधिकारी देहरादून सोनिका के निर्देश पर जनपद देहरादून अंतर्गत तहसीलों में लंबित दाखिल खारिज वादों के संबंध में निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत तहसील ऋषिकेश में आज शुक्रवार को तहसील अंतर्गत लंबित दाखिल खारिज वादों के निस्तारण हेतु विशेष दाखिल खारिज निस्तारण कैंप का आयोजन किया गया है, चमन सिंह ने ऋषिकेश तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों से कैंप के माध्यम से अपनी शिकायतों का समाधान करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि आज तहसील में कुल 590 मामले दर्ज किए गए थे जिसमें विवादित 8 मामले दर्ज किए गए जिले धारा 34 के अंतर्गत सुना गया इसी के साथ विरासती 11 मामले भी दर्ज किए गए। कुल 18 मामलों का इस कैंप के अंतर्गत सुनने के बाद निपटारा किया गया है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक हुकुम पाल सिंह, राजस्व उप निरीक्षक जयपाल रावत शोभाराम जोशी पेश कर सचिन कुमार रजिस्ट्रार कानूनगो गंगा प्रसाद उनियाल भी मौजूद थे।