ऋषिकेश, 1 अगस्त। थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र अंतर्गत मस्तराम घाट पर गुजरात से आई एक महिला गंगा स्नान करते हुए पांव फिसलने से गंगा में बह गई है, जिसकी खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि मंगलवार की सुबह लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मस्तराम घाट से सूचना मिली कि एक महिला घाट पर स्नान करते हुए बह गई है। जिसकी सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा जी में महिला की खोज में सर्च अभियान प्रारंभ कर दिया है महिला अपने परिजनों के साथ ऋषिकेश लक्ष्मण झूला घूमने आई थी और वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र में ही ठहरी थी ,जो कि सुबह परिवारजनों के साथ गंगा स्नान को गई, और घाट पर पांव फिसलने के बाद गंगा जी में बह गई, सूचना पर एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम कर रही है, बहने वाली महिला का नाम..नीलू बेन पत्नी रमेश भाई ठक्कर अहमदाबाद, गुजरात निवासी बताया जा रहा है।