ऋषिकेश,28जुलाई ।भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक जिला ऋषिकेश में दून तिराहे पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका गया .
इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा द्वारा गढ़वाल व गढ़वालियों के लिए किए गए संबोधन में जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया वह घोर निंदनीय है । गढ़वालियों पर थूकने की बात कहना और गढ़वाली खून को पानी कहना कांग्रेस की कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है । कांग्रेस के प्रत्याशी रहे, मनीष खंडूरी द्वारा उत्तराखंड और उत्तराखंडियत पर थूकने की बात कहना , कांग्रेस के चरित्र का दर्शन कराता है । भारतीय जनता पार्टी कांग्रेसी की इस कुत्सित मानसिकता को दुनिया के सामने उजागर करेगी । पुतला दहन के माध्यम से कांग्रेस को आईना दिखाने का काम भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश के माध्यम से किया गया ।
रविंद्र सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस अपनी प्रतिष्ठा व लोकप्रियता खोती जा रही है, जिस कारण देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के लिए इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है। यह कांग्रेस की घृणित मानसिकता एवं बौखलाहट का परिणाम है l उत्तराखंड की जनता कांग्रेस के इस व्यवहार को कभी माफ नहीं करेगी और कांग्रेस को जरूर आईना दिखाएगी .
इस अवसर पर जिला महामंत्री दीपक धमीजा ,मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पवार, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया, पंकज शर्मा, मनोज ध्यानी जिला कार्यकारिणी सदस्य , दीपक बिष्ट, बृजेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, कृष्णकुमार सिंघल, जयंत शर्मा, कपिल गुप्ता ,देवदत्त शर्मा, चेतन शर्मा, अजय गुप्ता ,संजय सिलस्वाल, राजपाल ठाकुर, शिव कुमार गौतम, राजू नरसिम्हा ,प्रदीप कोहली ,राधे जाटव ,रोमा सहगल आदि उपस्थित रहे।