ऋषिकेश, 25 जुलाई । उत्तराखंड में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा का चुनाव कांग्रेस इंडिया गठबंधन द्वारा बनाए जाने वाले संयुक्त मैनो फेस्टो पर चुनाव लड़कर 5 -0 यानी कॉन्ग्रेस (पांच और भाजपा शून्य )सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएगी।
यह बात कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऋषिकेश स्थित जय राम आश्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही, उन्होंने कहा कि पटना के बाद बेंगलुरु में बना इंडिया गठबंधन मोदी सरकार के ताबूत में कील ठोकर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगा, इस गठबंधन को उत्तराखंड में भी उत्तराखंड क्रांति दल और वही भीम सेना ने भी अपना सैद्धांतिक समर्थन कांग्रेस को दिए जाने की बात कही है। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी और राज्य सरकार पूरी तरह गुजराती पूंजीपतियों के हाथ में खेल रही है जोकि उत्तराखंड में इंटीग्रेटेड शहर बनाए जने के नाम पर राज्य को गुजरातियों के हाथ में सोंपना चाहती है जिसका उदाहरण हमारे पवित्र धाम केदारनाथ हो या अन्य धार्मिक स्थल उनका कहना था कि यदि इंटीग्रेटेड शहर बड़ा नहीं है तो भराडी सेंण को क्यों नहीं डवलप किया जा रहा है, डोईवाला और ऋषिकेश के आईडीपीएल को क्यों चुना गया है।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि मणिपुर की घटना ने जिस प्रकार महिलाओं के साथ किए गए दुर्व्यवहार ने देश की जनता को शर्मसार किए जाने का कार्य किया है, जिसे लेकर पूरा विपक्ष लोकसभा में चर्चा कराए जाने की मांग कर रहा है ,परन्तु मोदी सरकार बहस ना करवा कर जनता का ध्यान बांटने के लिए पूरे सदन को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया है कि उत्तराखंड में भी कॉन्ग्रेस 5 सीटें जीतकर भाजपा को 0 से हराकर केंद्र में इंडिया गठबंधन की बनने वाली सरकार में बड़ी भूमिका निभाएगी।
इस अवसर पर श्री जयराम आश्रम के पीठाधीश्वर ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, कांग्रेस के एआईसीसी के पूर्व सदस्य जयेंद्र रमोला, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल भी मौजूद थे।