ऋषिकेश ,24 जुलाई। आईएसबीटी पुलिस चौकी अंतर्गत बस अड्डे से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया है।
आईएसबीटी चौकी प्रभारी शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि सोमवार की सुबह 11:15 बजे चौकी पर सूचना मिली की बस अड्डे पर एक 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बस अड्डे पर स्थित जामुन के पेड़ के नीचे पड़ा है। जिसकी सूचना पर पहुंची, पुलिस ने शव को उठाकर देखा और उसके पास से उसके पहचान संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिसके शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।