ऋषिकेश,12जुलाई । ऋषिकेश तीर्थ नगरी में डाक और बाइक सवार कांवड़ियों की भीड़ के आगे यातायात पुलिस के प्लान की धज्जियां उड़ गईं।
पंचकों के समाप्ति के बाद बुधवार को कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस के अधिकारी बड़े-बड़े वायदे कर रहे थे, लेकिन शहर के भीतर हरिद्वार मार्ग पर बाइक सवार कावंडियो ने शहर के शोर में इस कदर इजाफा किया किया कि लोगों को अपने कानों पर अंगुली दबाने को विवश होना पड़ा। जहां हाईवे पर हैवी जाम रहा वहीं जाम लगते ही कांवड़ियों का शहर के अंदर पहुंचना शुरू हो गया।
एक बाइक में चार चार सवार शिवभक्त पुलिस से बेखौफ नीलकंठ महादेव की और कूच करते रहे पर उन्हें रोक.पाने का साहस पुलिसकर्मी ना दिखा सके।डाक कावंडियो के वाहनों ने शहर के यातायात संचालन की व्यवस्था को भी पूरी तरह से बिगाड़ दिया है। बुधवार को सुबह से.ही नगर में डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा।इससे हाईवे से लेकर संपर्क मार्ग पूरी तरह जाम हो गए। डाक कांवड़ियों का अधिक दबाव होने से हाईवे और संपर्क मार्ग पैक हो गए। शहर के अंदरूनी इलाकों में स्थिति विकट हो गई। जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डाक कांवड़ यात्रा के चरम पर पहुंचने पर धर्मनगरी में कांवड़ यात्रियों के वाहनों का शोर जोरों से सुनाई पड़ रहा है।
बिना साइलेंसर वाले वाहन और प्रेशर हॉर्न हाईवे से गली और मोहल्लों में रहने वाले लोगों के कान फोड़ रहे हैं। इससे धर्मनगरी के लोगों की रात की नींद उड़ी हुई है।हेरत की बात यह है कि नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वाले कावड़ियों पर कारवाई का साहस पुलिस प्रशासन नहीं जुटा पा रहा है। जिससे तीर्थ नगरी की मुख्य सड़कों से लेकर गली मोहल्लों में भी कान फोड़ू साइलेंसर विहिन दो पहिए वाहन बेखौफ हो कर दौड़ रहे हैं, जिन्होंने स्थानीय नागरिकों की शांति भी भंग कर दी है।