ऋषिकेश ,08 जुलाई । हरियाणा से कांवड़ लेकर आए एक कांवडिये को एसडीआरएफ की टीम ने उस समय सुरक्षित बचा लिया ,जब वह गंगा स्नान के लिए गया और उस दौरान उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया और गंगा जी में बहने लगा। एसडीआरएफ के प्रभारी कविंदर सजवाण ने बताया कि लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत वानप्रस्थ घाट पर एक कावड़िये के गंगा जी में डूबने की सूचना प्राप्त हुई, जिसकी सूचना पर पहुंची, एसडीआरएफ और उनकी टीम ने पाया कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में वान परस्थ घाट पर एक कावड़िया जो कि जो मिर्गी के दौरे आने पर नदी में डूब गया गया, और वह घटनास्थल से काफी आगे की तरफ बह गया, एस डी आर एफ की तत्परता से कावड़िये को रेस्क्यू कर फस्टेड देकर अपने साथियों के साथ अस्पताल भेजा गया जिसका नामविजय कुमार पुत्र पाला राम उम्र 25 ग्राम जाखन फातिया बाद हरियाणा बताया गया है।उक्त कांवरिए को रेस्क्यू करने वाली टीम में हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश,संदीप सिंह,नीरज खंडूरी,संदीप सिंह,
Related Stories
January 18, 2025