ऋषिकेश,0 4 जुलाई ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट के पीछे से पुलिस ने एक युवक का नर कंकाल रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद किया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि हरिद्वार मार्ग पर स्थित आशीर्वाद वेडिंग प्वाइट के पीछे एक सड़ी गली युवक की लाश पड़ी है। जिसकी सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि एक युवक लगभग जिसकी उम्र 25 -26 वर्ष है, जिसे कीड़ों ने बुरी तरह खाकर नर कंकाल बना दिया है, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया है, और मामले की जांच कर रही है ।घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है। कि यहां पर कुछ दिहाडी मजदूरी करने वाले लोग पिछले काफी समय से रह रहे हैं, हो सकता है यह व्यक्ति भी उन्हीं के बीच का हो कुल मिलाकर युवक की मौत रहस्यमय बनी है। जिसकी शिनाख्त के लिए आसपास पूछताछ की जा रही है।