ऋषिकेश, 02 जुलाई ।विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्रावण मास कांवड़ मेला यात्रा-2023 का शुभारम्भ होने जा रहा है। कांवड़ मेला यात्रा के अवसर पर जनपद पौड़ी गढ़वाल के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर में उत्तराखण्ड एवं बाहरी राज्यों से काफी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन एवं जलाभिषेक करने आते हैं। इस वर्ष महाशिवरात्रि में श्री नीलकण्ठ महादेव के दर्शन हेतु अधिक भीड़ के दृष्टिगत कांवड़ मेले में अधिक भीड़ की पूर्ण सम्भावना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला यात्रा-2023 में ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल की थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत परमार्थ निकेतन में ब्रीफिंग ली । ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटीरत समस्त पुलिस बल को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये उनके सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चलाने व यातायात प्लान के हिसाब से वाहनों को उनकी दिशा में भेजने, कांवड़ यात्रा के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्री नीलकंठ महादेव कांवड़ मेला यात्रा-2023 के दृष्टिगत सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 01 सुपर जोन, 07 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक सुपर जोन में अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी, जोन में पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी तथा सेक्टरों में एस एच ओ, एस एस आई , एस ओ,उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।
श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन, श्री नीलकण्ठ मन्दिर में दर्शन एवं मेला सुरक्षा ड्यूटी हेतु जनपद पौड़ी व बाहरी जनपदों से पुलिस बल नियुक्त किया गया है। जिसमें एसडीआर एफ की 02 टीम, जल पुलिस/गोताखोर टीम, दो क्यूआरटी टीम, पीएसी टीम के साथ-साथ आतंकी घटनाओं की रोकथाम हेतु एक टीम एंटी टेरेरिस्ट टेरेरिस्ट स्क्वाड को मेला क्षेत्र में चौबीस घण्टे के लिये एक्टिव रखा गया है। साथ ही तीसरी आंख के रुप में 74 सीसीटीवी कैमरे व 03 ड्रोनों से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी।
बीन नदी में बरसात के मौसम में पानी का जलस्तर बढ़ जाने से कई बार वाहन बह जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। जिस हेतु प्रशासन से बीन नदी पर ट्रैक्टर एवं जेसीबी रखे जाने व मन्दिर परिसर में अधिक भीड़ होने पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न ना हो, इस हेतु मन्दिर परिसर में भीड़ नियंत्रण के लिये पैदल मार्ग पुण्डरासू में मौजूद खाली मैदान पर यात्रियों को ठहरने के लिये टिन शैड़ स्थापित किये जाने हेतु प्रशासन से अनुरोध किया गया है। इस दौरान खोले जाएंगे खोया पाया केन्द्र
कांवड़ मेले के दौरान भीड़ में किसी व्यक्ति के परिजन उनसे बिछुड़ जाने पर उनको परिजनों से मिलाने हेतु मेला क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर कुल 06 खोया पाया केंद्र स्थापित किये गए हैं| जहां पर पर सिस्टम के साथ-साथ सभी के आपसी समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जो मेला कण्ट्रोल और कांवड़ सेल से लिंक रहेगा| प्रत्येक खोया पाया केंद्र पर महिला उप निरीक्षक के साथ महिला आरक्षियों को नियुक्त किया गया है|
कांवड़ मेले के दौरान वाहनों के जाने का मार्ग
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने हेतु श्री नीलकण्ठ महादेव मन्दिर जाने के लिए ऋषिकेश- मुनि की रेती- गरुड़ चट्टी- पीपलकोटी- नीलकण्ठ मंदिर मार्ग को निर्धारित किया गया है।
कांवड़ मेले के दौरान वाहनों के जाने का मार्ग
मंदिर से वापसी में निकासी हेतु नीलकण्ठ- पीपलकोटी- गरुड़ चट्टी- बैराज बाईपास- पशुलोक बैराज- ऋषिकेश/हरिद्वार मार्ग निर्धारित किया गया है।
श्री नीलकण्ठ मन्दिर आने का पैदल मार्ग
मेले के सामान्य दिनों में रामझूला व जानकी पुल कांवड़ यात्रियों के लिये खुले रहेंगे। भीड़ की अधिकता होने पर यात्रियों के लिये ऋषिकेश- रामझूला- बागखाला- पुण्डरासू- नीलकण्ठ मन्दिर का मार्ग निर्धारित किया गया है।
पैदल वापसी का मार्ग
श्री नीलकण्ठ मन्दिर से वापस जाने हेतु श्री नीलकण्ठ मन्दिर- पुण्डरासू- बागखाला- जानकी पुल- ऋषिकेश मार्ग निर्धारित किया गया है।
वाहनों के अव्यवस्थित रूप से खड़े पाए जाने पर उन्हें हटाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही नीलकण्ठ क्षेत्र में पार्किंग फुल होने की दशा में वाहनों को पीपल कोटी- दिउली मार्ग पर डायवर्ट कर पार्क कराया जाएगा। दिनाँक 15 से 17 जुलाई 2023 तक मेला क्षेत्र में भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी गयी है। श्री नीलकंठ पैदल मार्ग पर जंगली जानवरों के खतरे के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के लिये पैदल यात्रा मार्ग आवागमन हेतु सांय 06.00 से प्रातः 05.00 बजे तक पूर्णतः बन्द रहेगा।
सम्पूर्ण मेला क्षेत्र की सुरक्षा के दृष्टिगत कांवड़ मेले में लगा कुल फोर्स- 894
सुपर जोन-1, जोन-7, सैक्टर-23, मोबाईल-10, खोया पाया केन्द्र-06
जनपद का कुल फोर्स- 551
अपर पुलिस अधीक्षक-1, क्षेत्राधिकारी.-2
निरीक्षक 5, थानाध्यक्षव0उ0नि0-11, उ0नि0-27, म0उ0नि0-8, अपर उ0नि0-15, हे0कान्स0-80, कान्स0-91, म0कान्स0-20, होमगार्ड-207, पी.आर.डी.-84,
बाहरी जनपद से प्राप्त कुल फोर्स- 300
अपर पुलिस अधीक्षक-1, क्षेत्राधिकारी-5निरीक्षक-3, थानाध्यक्ष/व0उ0नि0-3, उ0नि0-7, म0उ0नि0-6, अपर उ0नि0-156, महिला अपर उ0नि0-2 हे0कान्स0-38, कान्स0-52, म0कान्स0-27, पी.ए.सी.-1-2-2 (कम्पनी, प्लाटून, सैक्शन)रिजर्व कुल फोर्स- 43निरीक्षक-3, थानाध्यक्ष/व0उ0नि0-3, उपनिरीक्षक-4, म0उ0नि0-1, अपर उ0नि0-18, महिला अपर उ0नि0-1, हे0कान्स0-3, कान्स0-6, म0हे0कान्स0-1, म0उ0नि0-3 की तैनाती की जा रही है।