ऋषिकेश ,30 जून ।उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री मोदी के विरुद्ध वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाए जा रहे, गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह वह सभी राजनीतिक दल है, जो कि किसी न किसी घोटाले में फंसे हैं । जिसका आगामी चुनाव का कोई असर होने वाला नहीं है।
यह बात अग्रवाल ने भाजपा कार्यलय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध उस समय विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन बनाए जाने की कवायद की जा रही है ।जब मोदी विश्व में भारत का मान बढ़ाने में लगे है। जिसके चलते आज पूरा विश्व उनके नेतृत्व में कार्य करने के लिए अपनी सहमति दे चुका है। उन्होंने कहा हम ऐसे समय में महा जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं जिस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस हो या देश हित में मोदी द्वारा पूरे देश में किए जा रहे, विकास कार्य जिनके कारण विपक्षी दलों के सामने कोई मुद्दा नहीं रह गया है। जो कि आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं ।मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास के अंतर्गत सभी को समान दृष्टि से विकास का लाभ दिया जा रहा है, जिन्होंने सभी को नल से जल दिए जाने का किया है, इसी के साथ गरीबों को जन धन योजना हो, आवास योजना ,तीन तलाक ,आयुष्मान योजना सहित धारा 370 का मामला जिसके कारण विपक्षी दल पूरी तरह बौखला गया है। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा की जा रही है ।जिसके मंथन से देश के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा उन्होंने कहा कि इसी के कारण पूरा विश्व उन्हें अपना नेता मान रहा है, और वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। जिसके लिए देश की जनता ने मोदी के प्रति विश्वास व्यक्त किया है ,और भारतीय जनता पार्टी ने महा जनसंपर्क अभियान भी प्रारंभ कर दिया है। जिसके अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल के साथ राज्य सरकार के कार्यों की उपलब्धियों को भी पहुंचा रहा है ।
उनका कहना था कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा के चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। और वह उत्तराखंड में भी सभी लोकसभा की सीटें भारी बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल पहुंचाने का मामला हो या चारों धामों को धार्मिक दृष्टि से जोड़े जाने का सभी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री द्वारा काफी विकास कार्य किए गए हैं।
पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिलाअध्यक्ष रविंद्र राणा, मनोज ध्यानी, दिनेश सती, दिनेश पयाल, पार्षद रीना भी उपस्थित थी