ऋषिकेश, 04अगस्त।एम्स ऋपिकेश में बिलिंग काउंटर के समीप एक स्ट्रेचर के नीचे कटी हुईं हथेली मिलने से हड़कंप मच गया। एम्स प्रशासन ने इस संबंध में पूछताछ की, लेकिन जानकारी न मिलने पर इसकी सूचना एम्स पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त मानव अंग को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
एम्स के ग्राउंड फ्लोर में बिलिंग काउंटर के समीप स्ट्रेचर के नीचे एम्स कर्मी को एक मानव हथेली नजर आई। उसने अन्य लोगों को मामले की जानकारी दी। एम्स के ही कर्मियों ने आसपास लोगों से पता किया कि कोई दुर्घटना तो नहीं हुई। जब कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई तो मौके पर पुलिस को बुलाया गया। इस घटना के बाद एक बार फिर से एम्स की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। बिलिंग काउंटर एक ऐसी जगह है जहां हमेशा भीड़ रहती है। हालांकि अभी यह कह पाना मुश्किल है कि यह घटना किसी अपराध से संबंधित है या फिर कोई लापरवाही है। पुलिस जांच के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह गोलियां ने बताया कि
एम्स प्रशासन की सूचना पर चौकी पुलिस को मौके पर भेजा गया। मानव अंग को कब्जे में लिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जरूरत पड़ी तो कब्जे में ली जाएगी।घायल की पहचान सुरेश पुत्र समन निवासी सवाफल, थाना सयोहारा, बिजनौर के रूप में हुई है।