ऋषिकेश ,17 जून । हरियाणा से ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने आए युवकों केजंगल में भटक जाने पर एसडीआरएफ की टीम ने उन्हें सकुशल बरामद कर दोस्तों से मिलवा दिया है।
एसडीआरएफ के प्रभारी
रविंद्र सजवाण ने बताया कि एसडीआरएफ टीम ढालवाला को सूचना मिली कि दो युवक जो कि अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे ,नीर गड्डू वॉटरफॉल के पास अपने साथियों से बिछड़ गए है। और रास्ता भटकने के कारण जंगल में मिसिंग है। सूचना पर ढालवाला से हेड कांस्टेबल किशोर कुमार के साथ एक टीम सर्चिंग हेतु रवाना हुई व ब्रह्मपुरी के गधेरे के पास जंगल से उक्त युवकों को सकुशल बरामद कर उनके साथियों संग मिलाया। जिनका नाम प्रतीक त्यागी उम्र 25 वर्ष ,नीरज त्यागी उम्र 27 सोनीपत हरियाणा बताया गया है।