ऋषिकेश 6 अप्रैल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 पार के नारे की सफलता को लेकर उत्तराखंड की 5 सीटों को भारी बहुमत से जीतने के लक्ष्य के चलते हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकेश में आगामी 11 अप्रैल को विशाल रोड शो करेंगे।
भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की पांचो सीटों पर भारी बहुमत से जीतने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी है, जिसके चलते हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुमाऊं में भी एक विशाल रैली कर संदेश दे दिया है।
इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संपूर्ण गढ़वाल को भाजपा का संदेश दिए जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के नारे को साकार करने के लिए दिए जाने वाले संदेश के साथ विशाल रोड शो किए जाने की हामी भर दी है। जिसकी तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में एक लाख की भीड़ जुटा जाने के लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है। इसी के साथ प्रधानमंत्री आईडीपीएल में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।