ऋषिकेश, 22 अगस्त ।डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर ग्रामीणों के गुस्सा उतारे जाने को लेकर देर रात्रि में पुलिस के आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी व लालतप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
उल्लेखनीय की डोईवाला में किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री के पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसी दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर पुतले पर किसानों और महिलाओं ने चप्पलें भी मारते हुए पुतला दहन किया ,इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस ने 12 लोगों किसान मोर्चा का संयोजक तजेंद्र सिंह , भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल , फुरकान अहमद, सहकारी गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल, सुरेंद्र सिंह नेगी करतार, अनिल प्रधान ,अंजू मंडल, याकूब अली, दलजीत सिंह, उमेश बोहरा,को नाम जद किए जाने के साथ कुल 80 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।