ऋषिकेश 08 अगस्त । रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत छिद्र वाला में नशे के आदि एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रायवाला थाना प्रभारी (आईपीएस) जितेंद्र महारा ने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना प्राप्त हुई थी, कि छिद्दरवाला में एक युवक ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसकी सूचना पर पहुंची, जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि युवक का शव फंदे में लटका था, जिसे 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय भेजा , जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जिसका नाम हर्षित 19 वर्ष पुत्र अश्विनी निवासी छिद्र वाला बताया गया है। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि मृतक नशे का आदि था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुटी है।