ऋषिकेश,0 8 अगस्त । हिंदू जागरण मंच ऋषिकेश ने देहरादून डालनवाला के फ्लैटों में पिछले 13 वर्षों से चल रहे, अवैध रूप से मस्जिद और मदरसों को जिलाधिकारी द्वारा सील किए जाने के मंसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को दिए गए आदेश के बावजूद भी कार्रवाई न किए जाने के विरोध में एमडीडीए के सचिव मोहन बर्निया का ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित पुरानी चुंगी के निकट पुतला फूंककर अपना विरोध प्रकट किया। मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सह संयोजक सत्यवीर सिंह तोमर के नेतृत्व में एमसीडी के सचिव का पुतला दहन किए जाने के दौरान किए गए प्रदर्शन के उपरांत उपस्थिति को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि पिछले कई महीनों से सरकार के आदेशों एवं भावनाओं के विरुद्ध अनेक प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी अनैतिक कार्य में लगे हैं। जिन्हें कुछ लोगों का संरक्षण भी प्राप्त है। जिसके चलते वह सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं। जिससे उत्तराखंड राज्य की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। इस कार्य में सचिव का भी शामिल होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि 13 अगस्त तक सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित नहीं किया गया, तो 14 अगस्त को हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड एमडीडीए कार्यालय का घेराव करेगा ।प्रदर्शन कर पुतला फूंकने वालों में सुशील मलिक, कृष्ण बडौनी, रवि जाटव ,गोविंद चौहान, शिवम चौधरी ,अमन तोमर ,जगदीश जाटव ,विनोद बिश्नोई ,सतनाम सिंह ,आकाश शर्मा, धर्मपाल कश्यप, राहुल शर्मा, दीपक कुमार, आकाशदीप ,अजय कुमार, सागर जाटव आदि भी उपस्थित थे।