जैल में बंद यूपी के माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन हथियार बंद बदमाशो ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने दोनो को उस वक्त गोली मारी जब पुलिस इन दोनों को मेडिकल के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी। तभी इस बीच मीडिया के बीच छिपे बदमाशो ने बेहद नजदीक से सटाकर गोली मारी। बचाव मेे दो पुलिस वालो को भी गोली लगने की खबर है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।
बताया ये भी जा रहा है कि अतीक व अशरफ को मौत के घाट उतारने वाले तीनो हमलावरों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच मेे जुटी हुई है।