ऋषिकेश, 14 नवंबर ।रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने एच डी एफ सी बैंक के सहयोग से सीमा डेंटल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के120 छात्र छात्राओं ने पंजिकरण करवा दिया 80 यूनिट ब्लड दान किया।
गुरुवार को आयोजित दिवास रक्तदान शिविर के दौरान क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली अकाल मौत के लिए लोगों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता है जिसके चलते रक्तदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है उन्होंने कहा कि रक्त नालियों की अपेक्षा यदि मनुष्य की नदियों में दौड़ेगा तो 1 मनुष्य को नया जीवन मिलेगा। उन्होंने कहा कि रक्त दान सभी दलों में सबसे बड़ा महादान कहलाता है, रक्त देने से घटता नहीं है बल्कि बढ़ता है। उन्होंने इस अवसर पर
सीमा डेंटल कॉलेज के डीन एवं उनकी टीम को तुलसी पौधा एवं तुलसी माला से सम्मानित किया।
दिवास क्लब के एडवाईजर राजीव गर्ग द्वारा ब्लड डोनेशन में भागीदार बनें छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया ।
इस मौके पर मौजूद क्लब की अध्यक्षा तनु जैन ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के मेडिकल कैंप लगाए जाते रहेंगे।
ब्लड डोनेशन कैंप में क्लब की अध्यक्षा तनु जैन,सचिव डॉ शुभांगी रैना एवं क्लब एडवाईज़र राजीव गर्ग उपस्थित रहे।