ऋषिकेश, 12 नवंबर। तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बीते 15 दिन में लव जिहाद जैसी तीन घटनाओ से हिन्दू संगठनो में रोष बढ़ गया है। जिसको लेकर हिंदू सगठनों ने यूपी में योगी के फरमान से महिला यूनिसेक्स सैलून एव लेडीज टेलर के यहां महिला कर्मचारीयो की तैनाती की तर्ज पर अब उत्तराखंड में भी इस फैसले को लागू करने के संबंध में उत्तराखंड राज्य महिला आयोग अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन , बजरंग दल , एवं व्यापार मंडल द्वारा उत्तराखंड में लगातार चेंज होते डेमोग्राफिक के कारण उत्पन्न हुई लव जिहाद एवं गैर सनातनी गतिविधिया रोकने के लिए, महिलाओं की सुरक्षा दृष्टि हेतु उत्तराखंड महिला अयोग की अध्यक्ष कुसुम कडवाल को एक ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर राष्ट्रीय हिन्दु शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव भटनागर ने कहा कि महिला यूनिसेक्स सैलून जँहा पुरुष कर्मचारी तैनात हैं, एव लेडीज टेलर जँहा पुरुष कर्मचारी द्वारा महिलाओ का नाप लिया जाता है ,को बंद कर महिलाओ के नाप लेने, एव महिला सैलून में महिलाओ के लिए महिला कर्मचारियों की तैनाती होनी चाहिए। जिसके लिए सरकार द्वारा उत्तराखंड में भी यूपी में योगी सरकार की तर्ज पर जल्द से जल्द इन घटनाओं को रोकने के लिए आदेश परित करे ।