ऋषिकेश ,09 मई । पुलिस ने लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत भूतनाथ मंदिर के निकट टैक्सी स्टैंड की पार्किंग में हाथी के हमले के बाद एक बाबा का शव बरामद किया है। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 7.30बजे थाना लक्ष्मण झूला पर सूचना प्राप्त हुई की भूतनाथ मंदिर टैक्सी पार्किंग के पास एक बाबा मृत अवस्था में पड़ा है।सूचना पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जानकारी की गई तो पाया कि बीती रात्रि में लगभग एक बजे हाथी क्षेत्र में आया था ,जिसके हमले में उपरोक्त पंजाबी बाबा उम्र लगभग 60 वर्ष की मृत्यु हुई है। बाबा इधर उधर घूमता रहता था।इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया गया है। आवश्यक कार्यवाही की गई है।