ऋषिकेश ,07 मई । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र की आईटीपीएल पुलिस चौकी अंतर्गत लेबर कॉलोनी में एक 7 वर्षीय नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक खुशीराम पांडे ने बताया कि विगत 5 मई को कोतवाली ऋषिकेश में वादी के द्वारा एक लिखित तहरीर में कहा गया था कि उनकी 7 वर्षीय पुत्री के साथ प्रेम राजपूत पुत्र मंगल राजपूत निवासी गली नंबर 1 हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश के द्वारा अश्लील हरकत एवं छेड़खानी करने तथा जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में संबंधित धाराओं में मुकदमा 376 506 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम बनाम प्रेम राजपूत अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ की गई।
जिस पर कार्यवाही करते हुए 6 मई 2023 को अभियोग से संबंधित नामजद अभियुक्त प्रेम राजपूत को हरिधाम कॉलोनी ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया है ।