ऋषिकेश ,05 मई । केंद्रीय राज्य हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर मंत्री भारती प्रवीण पंवार, ने कहा कि युवा स्वस्थ रहेगा तो भारत भी सुरक्षित रहेगा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के प्रति काफी जागरूक है, जो कि युवाओं के भविष्य को लेकर सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं।
शुक्रवार को यूथ-20 कंन्सल्टेशन का एम्स ऋषिकेश में दो दिनों तक चलने वाले वाई-20 सम्मेलन में देश और दुनिया के विभिन्न देशों से आए डेलिगेट्स को विचारों के मंथन के दौरन युवाओं को खेलो इंडिया और स्वास्थ्य को लेकर नई दिशा उपलब्ध कराने में काफी हद तक सफल रहा। समिट के दूसरे दिन होलिस्टिक हेल्थ काॅन्कलेव कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय और राज्य के मंत्रीयों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों ने अपने विचार रखे।
इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में केंद्रीय राज्य हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर मंत्री भारती प्रवीण पंवार, ने कहा कि गंगा किनारे ऋषिकेश में हो रहा वाई-20 सम्मेलन के दौरान प्रतिभाग कर रहे ,प्रतिनिधि शांति और आध्यात्मिकता का अनुभव महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया जाना अत्यंत आवश्यक है ।युवा स्वस्थ रहेगा तो भारत भी सुरक्षित रहेगा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी युवाओं के प्रति काफी जागरूक है। जो कि युवाओं को खेलो इंडिया को बढ़ाने के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं। यह सम्मेलन भी युवाओं को प्रेरणा देने का कार्य करेगा ,उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को योगा और स्वास्थ्य के बारे में आधुनिक चिकित्सा से रूबरू करवा कर उनके स्वास्थ्य को उचित रखने में सहायक होगा। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में युवाओं को खेल के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है, क्योंकि युवा भारत का गौरव है ।जिसे बढ़ाने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , और उनकी पूरी टीम काफी प्रयत्नशील है ।उन्होंने कहा कि भारत में खेलो इंडिया के तहत युवाओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर बढ़ाया जा रहा है ,उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मेहनत के कारण एथलीट्स में भी भारत काफी आगे निकल गया है। यह सब उस दौरान हुआ जब भारत कोरोना जैसी बीमारी से जूझ रहा था ।इसी के साथ भारत को 5G जैसी सुविधा उपलब्ध करवाकर डिजिटल की ओर भारत को ले जाने में काफी प्रयास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत में हमारी प्राचीन योगा पद्धति ने अनेकों बीमारियों से जूझने की शक्ति दी है। डिजिटल स्वास्थ ने भी स्वास्थ्य को ठीक रखने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन युवाओं को अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाग करने के लिए काफी प्रेरित करेगा।
उत्तराखंड के शहरी एवं विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि
वाई-20 सम्मेलन के दौरान स्वास्थ और खेल को लेकर किए जा रहे 2 दिनों से मंथन के दौरान बहुत कुछ निकलने वाला है, जिसमें महत्वपूर्ण भागीदारी युवाओं की है, भारत ही एक ऐसा देश है जिसकी पहचान नौजवान युवाओं के देश के रूप में बनी है। जिस के संबंध में स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जागो उठो अपनी और जब तक चलो तब तक मंजिल को पा ना सको, लेकिन उसके बावजूद आज चिंता का विषय यह है, कि युवा वर्ग नशे की ओर अग्रसरित हो रहा है। जिस पर हम सबको मंथन करने की आवश्यकता है। प्रेमचंद ने कहा कि ऋषिकेश में बना यह एम्स मरीजों को उपचार के साथ स्वास्थ्य लाभ देने में भी सहायक सिद्ध हुआ है , जिसमें पहाड़ी क्षेत्रों के दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले लोगों की हैली सेवा से यहां लाकर उपचार किया जा रहा है। वही ड्रोन के माध्यम दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
इस दौरान अनमोल शोभित , राज्य हेल्थ एंड फैमिली वैलफेयर मंत्री भारती प्रवीण पंवार, जया चतुर्वेदी, उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, नगर निगम मेयर अनीता ममगांईं, सहित नेशनल मेडिकल कांउन्सिल के अध्यक्ष प्रो0 बी0एन0 गंगाधर, पीजीआईईएमआर चण्डीगढ़ के पूर्व निदेशक प्रो0 के0के0 तलवार, एम्स मंगलागिरी के निदेशक प्रो0 मुकेश त्रिपाठी, उपनिदेशक प्रशासन एम्स ले0 कर्नल ए0आर0 मुखर्जी, डीन एकेडेमिक्स प्रो0 जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो0 संजीव कुमार मित्तल सहित संस्थान के विभिन्न विभागों के संकायगणों सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।