Skip to content
ऋषिकेश: 14 जुलाई। हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी देहरादून की ओर से संचालित उत्तराखंड स्टेट नर्सिंग प्रवेश परीक्षा एमएससी के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश निवासी साक्षी तिवारी ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान 79 अंक प्राप्त कर तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया है। इनके साथ एकता चमोली 79 अंक सयुक्त टापर रही है।
दूसरे स्थान पर स्वर्णिका नेगी 76 अंक, तीसरे स्थान पर मोनी राणा 74 रहे। इस प्रवेश परीक्षा में 92 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। साक्षी तीर्थ नगरी के वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवारी की पुत्री है।
Like this: Like Loading...
Continue Reading
Next: विश्वविद्यालय की 14वीं शैक्षिक परिषद की आयोजित गई बैठक विश्वविद्यालय को उत्कृष्ट एंव आग्रणी विश्वविद्यालय बनाना ही लक्ष्य, -प्रो0 एन0के0जोशी – विश्वविद्यालय परिसर में सेन्टर आफ एक्सीलेंस, सेन्टर आफ योगा का भी गठन किया जायेगा ऋषिकेश,15 जुलाई (हि. स .)। श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी की अध्यक्षता में उनके कार्यकाल की प्रथम शैक्षिक परिषद एंव विश्वविद्यालय की 14 वीं शैक्षिक परिषद की बैठक विश्वविद्यालय के ऋषिकेश परिसर में आनलाईन एंव आफलाईन आयोजित की गयी। बैठक में विश्वविद्यालय परिसर के प्राचार्य, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष एंव विश्वविद्यालय से सम्बद्ध राजकीय महाविद्यालय/अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। बैठक में कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सम्मानित सदस्यों से रूबरू होते हुये एक झलक विश्वविद्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय को एक अग्रणी विश्वविद्यालय बनाये जाने हेतु संक्षिप्त परिचय दिया गया। कुलपति प्रो0 जोशी ने परिषद को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय की चार परिषद ही महत्वपूर्ण परिषद होती है, जिसके माध्यम से विश्वविद्यालय की रूप रेखा तैयार की जाती है। जिससे निश्चित ही विश्वविद्यालय नये आयामों को छूने हेतु प्रयासरत है। प्रो0 जोशी द्वारा नियुक्ति की तिथि से ही विश्वविद्यालय को आग्रणी विश्वविद्यालय बनाये जाने हेतु निरन्तर विश्वविद्यालय हित में एवं छात्र हित में सफल प्रयास किये जा रहे हैं। प्रो0 जोशी द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय परिसर में विगत वर्ष मात्र स्नातक स्तर पर ही व्यवसायिक पाठ्यक्रम चलाये जाते थे, जिसको कि स्नातकोत्तर स्तर पर चलाये जाने हेतु पाठ्यक्रम निर्माण समिति में पाठ्यक्रम तैयार करने, जिसके लिये पाठ्यक्रम निर्माण समिति के समन्वयक एवं सदस्य बधाई के पात्र हैं। सम्बन्धित पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के अधिकारियक बेवसाइट पर भी उपलब्ध कराये गये हैं। अब छात्र एन0ई0पी0 के माध्यम से किसी भी विषय को पढ़ सकता है। प्रो0 जोशी के अथक प्रयास से छात्र अब आनलाईन अपनी उपाधि, प्रोविजनल सार्टिफिकेट, माइग्रेशन 10 दिन के अन्तराल में प्राप्त कर सकते हैं। कुलपति द्वारा ग्रीवांसस सेल को भी आनलाईन किया गया है। प्रो0 जोशी द्वारा बताया गया कि जल्द ही व्यक्ति सूचना से सम्बन्धी जानकारी आनलाईन प्राप्त कर सकेगा, जिसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा सूचना अधिकार आनलाईन पोर्टल बनाया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय हित एंव छात्र हित में कई नये आनलाईन पोटलों को तैयार किया जा रहा है जिसमें आर0एन0डी0 सेल,पी0एच0डी0 सेल, डी0आई0एस0 सेल जिसमें समस्त कार्य पेपर लेस के आधार पर किये जायेंगे, एच0आर0डी0सी0 सेल बनाया जायेगा। जिसके लिये बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा सराहनीय व्यक्त की गयी। कुलपति प्रो0 जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि राज्यपाल,कुलाधिपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय की सराहना की गयी है। प्रो0 जोशी ने बताया कि विश्वविद्यालय में सिविल सर्विस हेतु परीक्षा केन्द्र बनाया जायेगा ,जिसके लिये समिति का गठन किया गया है। 23 जुलाई को राजभवन, देहरादून में आयेाजित होने वाले सिविल सम्मान समारोह में विश्वविद्यालय परिसर से भी 20 विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विश्वविद्यालय परिसर में सेन्टर आफ एक्सीलेंस, सेन्टर आफ योगा का भी गठन किया जायेगा। प्रो0 जोशी द्वारा अवगत कराया गया कि विश्वविद्यालय को हाल ही में ओ0वी0ई0 की डाइमन्ड बैंड में ।़ रैंकिंग मिली है। जिसके लिए विश्वविद्यालय की आई0क्यू0ए0सी0 टीम को बधाई दी गयी। प्रो0 जोशी के सान्ध्य में विश्वविद्यालय एक आग्रणी विश्वविद्यालय बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत है। जिसमें कुलपति द्वारा परिसर को एक उत्कृष्ट परिसर स्थापित करने हेतु नये नये आयाम किये जा रहे र्है। प्रो0 जोशी द्वारा विश्वविद्यालय के परिसर ऋषिकेश में स्थापित भवनों के उपर नये भवन के निर्माण हेतु डी0पी0आर0 बनायी जा रही है और खुशी है कि प्रो0 जोशी द्वारा जीर्ण शीर्ण भवनों की सुदृढीकरण हेतु भी डी0पी0आर0 बनवायी जा रही है। जिससे परिसर एक नये दृष्टिकोण से स्थापित होगा। विश्वविद्यालय के संक्षिप्त परिचय में प्रो0 जोशी द्वारा छात्र हित में बताया गया कि यदि परिसर में छात्र पेटेंट करता है तो विश्वविद्यालय की ओर से 100 प्रतिशत (50 हजार) एवं फैकल्टी को 50 प्रतिशत (25 हजार) का भुगतान किया जायेगा। डा0 जोशी द्वारा कहा गया कि अक्टूबर, नवम्बर में विश्वविद्यालय का चतृर्थ दीक्षान्त समारोह आयेाजित किया जायेगा एंव विश्वविद्यालय द्वारा परिसर में समारोह का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एक अवार्ड फैकल्टी तथा एक रिसार्च छात्र को दिया जायेगा। संक्षिप्त परिचय के उपरान्त कुलपति द्वारा बैठक को प्रारम्भ करने हेतु सदस्य सचिव/कुलसचिव खेमराज भट्ट को आदेशित किया गया। कुलसचिव भट्ट द्वारा बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुये शैक्षिक परिषद के मदांे से बैठक में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया तथा बैठक ऐजन्डा में उल्लेखित 13 प्रस्ताव पर सम्मानित सदन द्वारा सहर्ष अनुमोदन प्रदान किया गया । जिसमें विश्वविद्यालय हित में एंव छात्र हित में कई अहम बिन्दुओं पर सर्वसहमति से अनुमोदन प्राप्त हुआ। शैक्षिक परिषद के सदन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0श्रीवास्तव, प्राचार्य प्रो0 एम0एस0रावत, प्रो0 डी0सी0गोस्वामी, डा0 ए0के0तिवारी, प्रो0 संगीता मिश्रा, प्रो0 पूनम पाण्डेय, प्रो0 हेमलता, प्रो0 कल्पना पन्त, प्रो0 पुष्पांजलि, डा0 शिखा, डा0 अटल बिहारी, प्रो0 आनन्द, प्रो0 दिनेश, प्रो0 एस0पी0, प्रो0 शिराज, पुष्कर गौड, डा0 मनोज यादव, प्रो0 वाई0के0शर्मा, प्रो0 वी0पी0 बहूगूणा, प्रो0 वी0डी0 पाण्डेय, प्रो0 पी0के0सिंह, प्रो0 डी0के0पी0चौधरी, प्रो0 डी0एम0त्रिपाठी, अनिता तोमर, प्रो0 कंचन लता, प्रो0 गुलशन कुमार डिंगरा, डा0 नीता जोशी एंव आनलाईन के माध्यम से प्रो0 प्रीति अग्रवाल, प्रो0 आरती रौथाण, प्रो0 पी0डी0पन्त एंव प्रो0 एच0सी0 पुरोहित उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम
error: Content is protected !!