ऋषिकेश,04जुलाई।वन विभाग ऋषिकेश द्वारा वन महोत्सव का स्मृतिवन में भव्य पौध रोपण के साथ विश्राम होगया।अठूर भागीरथी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित स्मृतिवन ऋषिकेश में शुक्रवार को वन विभाग ऋषिकेश क्षेत्र,नगर निगम ऋषिकेश,अठुर भागीरथी स्वयं सहायता समूह के साथ हैप्पी होम स्कूल एवं जिला प्राविधिक सेवा के विधिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीयों ने बड़ी संख्या में वनमहोत्सव के अवसर पर पौध रोपण में प्रतिभाग किया।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रान्त पर्यावरण प्रमुख पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि जब तक वन रहेंगें तब तक जीवन रहेगा।जीवन के लिए पौध रोपण सतत अभियान है।इस लिए हम वन महोत्सव को समापन न कहें,बल्कि समापन के स्थान पर विश्राम शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए।यदि वनीकरण और पौधरोपण का समापन होगया तो हमारी संस्कृति को प्रभावित होने से हम रोक नहीं सकते।इस लिए युवा पीढ़ी को पौधरोपण का महत्व समझाना होगा।यह कार्य मातृ शक्ति सहज रूप से कर सकती हैं।पौध रोपण के बाद स्थानीयों को औषधीय और फलदार पौध वितरण की गई ।
इस अवसर पर नगर निगम के एमआईएस एक्सपर्ट गुरमीत सिंह, वनविभाग के अनुभाग अधिकारी वन दरोगा स्वयंबर दत्त कंडवाल,वनबीट अधिकारी ईश्वर सिंह गुसाईं,अठुर भागीरथी के सचिव रमेश चन्द्र बेलवाल,श्याम लाल,मोहन लाल,महिला सदस्यगण सीता देवीनेगी,शीला बेलवाल,बिंदेश्वरी देवी,सुशीला देवी,सरोजनी देवी,हैप्पी होम की उपप्रधानाचार्य प्रतिभा सरन,समाजसेविका नीलम चमोली,बिमला नौटियाल,रेखा सजवाण,सविता काला,शशि राणा,विधिक सेवा कार्यकर्ता विभा नामदेव,मीनाक्षी कपरूवान,ममता रमोला,रेखा शर्मा,लक्ष्मी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।