आईडीपीएल बचाओ संघर्ष समिति और कांग्रेस ने तहसील में दिया धरना वर्ष 2024 में कांग्रेस पूरी शिद्दत के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में होगी -हरीश रावत -कॉन्ग्रेस आईडीपीएल निवासियों का बिजली पानी नहीं कटने देगी -आईडीपीएल बचाओ संघर्ष समिति और कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में 1 जुलाई को महापंचायत करेगी
ऋषिकेश, 26 जून ।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि वर्ष 2024 में कांग्रेस पूरी शिद्दत के साथ जनहित के मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में होगी वह आईडीपीएल बचाने के लिए आईडीपीएल बचाओ संघर्ष समिति और कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में 1 जुलाई को महापंचायत करेगी यह बात कांग्रेस के आह्वान पर आईडीपीएल बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले तहसील परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा किजब वह केंद्रीय मंत्री थे तो उन्होंने आईडी पीएल सहित देश के कई उद्योग इकाइयों को स्पेशल ग्रांट दिलवाई थी परंतु भारतीय जनता पार्टी ने पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित कांग्रेस द्वारा स्थापित किए गए सभी उद्योगों को बेचकर प्राइवेट हाथों में दे दिया है जिसके कारण कुछ उद्योगपति मालामाल हो गए हैं उन्होंने कहा कि हमारे समय में आईडीपीएल को उद्योग बढ़ाने में पुरस्कार मिला था लेकिन आज हमें इसे बचाने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार इस मामले में अपना पल्ला झाड़ चुकी है और आईडीपीएल को बंद कर दीया है तो मैं राज्य सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस संबंध में बातचीत कर इसे पुनर्जीवित किए जाने की मांग करूंगा की वह प्राइवेट सेक्टर के माध्यम से इस फैक्ट्री को पुनर्जीवित करें उनका कहना था कि अब कॉन्ग्रेस भी इस लड़ाई में कूदी है उन्होंने कहा सभी को इस मामले में एकजुटता के साथ लड़ाई लड़नी होगी जो कि आईडीपीएल निवासियों की बिजली पानी नहीं कटने देने के लिए लड़ाई लड़ेगी उन्होंने कहा कि इसका कोई ना कोई समाधान निकालना होगा लेकिन यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि बिजली पानी काटकर वहां रह रहे लोगों को बेघर किया जाए इस मामले में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए उन्होंने कहा इस लड़ाई के पीछे हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को भी आगे आना होगा यह लड़ाई तभी जीत सकेंगे। जब गढ़वाल यूनिवर्सिटी की तरह इसे भी केंद्र अपने हाथों में लेकर उन्होंने 2024 के चुनाव में हम मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे, आज हम आज सीबीआई और ई डी से भी लड़ रहे हैं ।और मानवीय मुद्दों पर भी लड़ेंगे अगर किसी की बिजली पानी काटी गई तो हम धरना देंगे इस मामले में 1 जुलाई को आईपीएल के मुद्दे पर संघर्ष समिति के साथ महापंचायत की जाएगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह की अध्यक्षता मैं आयोजित धरने पर राजपाल खरोरा जयेंद्र रमोला जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल कांग्रेस महिला मोर्चे जिला अध्यक्ष अंशुल त्यागी नगर अध्यक्ष नीलम तिवारी
सुनील कुटलैहडिया, प्रिय ढकाल, सुकुमारी,रामेस्वरी चौहान,मोंटी, मुकेश,अनिकेत,हेमंत,आशीष,संजीव ,नरपत सिंह आदि शामिल थे।