बिजली का करंट लगने से एक गाय की हुई मौत
ऋषिकेश, 23 जून ।भरत बिहार कॉलोनी में बिजली का करंट लगने से एक गाय की मौत हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार बाबा काली कमली निवासी सोहन सिंह की गाय सुबह भरत बिहार कॉलोनी में घास चरने गई थी, कि बिजली के खंभे मे आ रहे, करंट की चपेट में आकर गाय की घटनास्थल पर मौत हो गई। जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को भेजी गई है।