ऋषिकेश ,22 जून । न्याय पंचायत रानीपोखरी के संयुक्त आंदोलनकारी मंच ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया ।
गुरुवार को संयुक्त आंदोलनकारी मंच द्वारा तहसील में किए गए प्रदर्शन के उपरांत पूर्व प्रधान बड़कोट के पुष्पराज बहुगुणा द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि आंदोलनकारियों को दिए जाने वाला 10% क्षितिज आरक्षण को अविलंब बहाल किया जाए, सम्मानजनक पेंशन के साथ लोकतंत्र सेनानियों की तर्ज पर 20000 पेंशन की जाए, साथ ही आंदोलनकारियों को राज्य निर्माण सेनानियों का दर्जा दिया जाए ,इसी के साथ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी पेंशन कार्यों को पेंशन पट्टा जारी किया जाए, वास्तविक वंचित छूटे हुए आंदोलनकारियों को चिन्हित किया जाए, ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का मांगों को लेकर विगत 5 जून से शहीद स्मारक कचहरी में धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है ।जिसके 15 दिन बीतने के बाद भी सरकार ने किसी भी प्रतिनिधि को आदोलनकारियो की समस्याओं की सुध नहीं ली है, उन्होंने मांग की कि आन्दोलन कारियो के पक्ष में शीघ्र शासनादेश जारी किया जाए ।
प्रदर्शन करने वालों में सारंधर वाला के दीपक भट्ट ,नरेश पुंडीर सुरेंद्र बिष्ट, पूर्णानंद तिवारी, संजीव नेगी, राजेंद्र कुमार तोमर, धर्मेंद्र यादव, आदेश कुमार शर्मा, भगवान सिंह चौहान ,राजीव जोशी, विजेंद्र बिष्ट ,भूपेंद्र चौहान, लक्ष्मीनरायण पोखरियाल, सुंदरलाल तिवारी आदि प्रमुख थे।